logo

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने जासुसी करने के आरोप में दो आदमी को अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया हैं।

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने जासुसी करने के आरोप में दो आदमी को अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया हैं।


दोनों आदमी रेलवे स्टेशन के बाहर कई सालों से लेमन सोडा बेच रहा था। SSOC की टीम ने दोनों पाकिस्तानी एजेंट्स को स्पेशल ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि अभी तक नही की गई हैं। एक आरोपियों की पहचान कोलकाता के जफर रियाज और दूसरे आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी जिला के भेजा गांव निवासी शमशाद के रूप में हुई है। दोनों के पास से अमृतसर एयरफोर्स व इंडियन आर्मी की तस्वीरें के साथ कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगी हैं। दोनों आरोपी अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर सोडा बेचने वाले का काम कर रहे थें। दोनों आरोपी के ऊपर आरोप हैं कि भारतीय सेना की जानकारियां जुटाकर पाकिस्तान भेज रहा था।
SSOC के सामने यह राज कुछ कॉल्स के बाद खुला, जो पाकिस्तान व इन दोनों एजेंट्स के बीच हो रही थी। जिसे ssoc ने इंटरसेप्ट किया । कॉल इंटरसेप्ट होने के बाद पंजाब पुलिस के स्पेशल विंग ने इन दोनों पर नजर रखना शुरू कर दिया। जब दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल गए तो SSOC की टीम ने दोनों को रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी रियाज ने पुलिस को अहम जानकारी दी है कि वह 2005 में पाकिस्तान गया था, जहां उसकी मुलाकात राबिया नाम की युवती से हुई। दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। रियाज का वहां एक्सीडेंट हो गया तो वह वहीं सैटल हो गया था। इसी दौरान राबिया ने उसकी मुलाकात ISI अधिकारी आवेश से करवाई। कुछ समय बाद राबिया को रियाज ने अपने साथ भारत ले आया। वही भारत आकर
रियाज की मुलाकात शमशाद से हुई । शमशाद अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सोडा बेचने का काम करता था। रियाज ने अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर सोडा बेचने वाले शमशाद को भी अपने साथ मिला लिया। इसके बाद वह और शमशाद दोनों मिलकर भारतीय सेना की जानकारियां जुटाने लगें । और उन्हें पाकिस्तान भेजने में जुट गए।
शमशाद विगत 15 वषों से वहाँ रह रहा था। 2 महीने पहले वो गांव से आया था। इसके बाद वो वापस अमृतसर गया था। शमशाद के पिता मधुबनी के भेजा गांव में ही किसान का काम करते हैं। उनका कहना है उनका बेटा बेक़सूर हैं। पुलिस उसे फसा रही है।

पहले सुनिये क्या कहते है शमशाद के पिता

हालांकि अब पुलिस लगातार इन सबसे पूछताछ कर रही हैं। इसमे सबसे अहम किराएदार राबिया है। रियाज ने पाकिस्तान में राबिया नाम की महिला से शादी की थी और उसे भारत लेकर आया था। अब SSOC की टीम इस राबिया की जानकारियां जुटाने में लगी है। पुलिस आरोपियों से अभी लगातार पूछताछ कर रही है। और जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है

0
14670 views